RAJASTHAN

आरजेएस प्री परीक्षा का परिणाम घोषित

आरजेएस प्री परीक्षा का परिणाम घोषित

जोधपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से आयोजित राजस्थान न्यायिक सेवा (आरजेएस) प्री परीक्षा 2024 का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

रजिस्ट्रार परीक्षा ने प्रारम्भिक परीक्षा में पात्र अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित करने के साथ ही कट ऑफ भी जारी की है। गत नौ अप्रैल को आरजेएस के रिक्त 222 खाली पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। इस परीक्षा का आयोजन 23 जून को हुआ था। जारी कट ऑफ के अनुसार सामान्य 73, सामान्य तलाकशुदा 61, सामान्य विधवा 45, एससी 55, एसटी 54, ओबीसी व एनसीएल 68, ओबीसी व एनसीएल तलाकशुदा 65, ओबीसी एनसीएल विधवा 46, एमबीसी एनसीएल 45, ईडब्लूएस 68 प्रतिशत रहा है। प्रारम्भिक परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थी की मुख्य परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द जारी होगी। संभवत: यह परीक्षा 31 अगस्त को आयोजित हो सकती है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / सतीश / संदीप

Most Popular

To Top