RAJASTHAN

आरजेएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

jodhpur

जोधपुर, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिविल जज कैडर परीक्षा 2024 के मैन एग्जाम का रिजल्ट मंगलवार काे जारी हो गया है। एग्जाम रजिस्ट्रार साक्षात्कार की डेट की घोषणा भी जल्द ही करेंगे।

आरजेएस 2024 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने के साथ ही कट ऑफ माक्र्स भी जारी किए गए है। सामान्य वर्ग में 131 में से सामान्य विधवा 130.5, सामान्य तलाकशुदा 122, अनुसूचित जाति 105, अनुसूचित जनजाति 105, ओबीसी एनसीएल 123, ओबीसी एनसीएल तलाकशुदा 122, एमबीसी एनसीएल 122 और ईडब्ल्यूएस 126.5 नंबर की कट ऑफ रही।

बता दें कि आरजेएस परीक्षा 2024 के लिए अप्रैल माह में 222 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी। गत 23 जून को प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं 31 अगस्त और एक सितम्बर को मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया है। रजिस्ट्रार परीक्षा ने अब मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है वही जल्द ही साक्षात्कार का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top