भागलपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । आरक्षण बढ़ोतरी की मांग को लेकर राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भागलपुर के समाहरणालय परिसर में धरना दिया। एडीएम ऑफिस के सामने टेंट लगाकर धरना दे रहे कार्यकर्ताओं का नेतृत्व राजद जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने किया।
मौके पर राजद के कई बड़े पदधारक भी मौजूद रहे। राजद नेताओं ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कार्यकाल में दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा एवं आदिवासियों की आरक्षण सीमा को बढ़ाकर 65 फीसदी कर दिया गया था। लेकिन वर्तमान एनडीए सरकार सहयोगी भाजपा के दबाव में इसे लागू नहीं कर रही है। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर