किशनगंज,01सितंबर (Udaipur Kiran) । देश मे जातिगत जनगणना कराने व बिहार विधानसभा में पारित 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा को संविधान की नौंवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर राजद ने रविवार को टाउन हॉल के पास एक दिवसीय धरना दिया।
धरना प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य आरक्षण में कटौती, लगातार हो रहे शोषण बलात्कार हत्या व अन्य समस्याओं को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा एनडीए पर जमकर निशाना साधा है, वहीं राजद विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार बैसाखी द्वारा चलाए जा रहा सरकार है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दबाव पर चल रही है। आगे उन्होंने कहा कि इस धरना प्रदर्शन से बात नहीं मानी गई तो आगे चलकर उग्र विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह