Bihar

जनसंपर्क अभियान चलाकर तेजस्वी प्रसाद के संदेशों को पहुंचाने में जुटे राजद कार्यकर्ता

अररिया फोटो:राजद नेता ग्रामीण महिलाओं को योजना की जानकारी देते

अररिया, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव ने महिलाओं के लिए ‘माई बहन मान योजना’ की घोषणा की है। इसको जन-जन तक पहुंचाने के लिए राजद कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।

राजद व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई. आयुष अग्रवाल ने फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बैठक कर राजद नेता तेजस्वी यादव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य शुरू किया। उन्होंने कहा कि राजद नेता तेजस्वी प्रसाद ने कहा कि राजद की सरकार सत्ता में आने पर इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 25 सौ रुपये दिए जाएंगे।साथ ही सरकार बिहार में उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top