Bihar

राजद नेता आयुष अग्रवाल का महिलाओं के साथ संवाद

अररिया फोटो:राजद नेता आयुष अग्रवाल का महिलाओं के साथ संवाद

अररिया 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है।जिसकी तैयारी में सभी राजनीतिक दल लगे हुए हैं।सियासी दलों की नजर इस बार महिला मतदाताओं पर विशेष रूप से केंद्रित है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की है तो कांग्रेस महिलाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए विशेष अभियान की शुरुआत की। वहीं राजद नेता तेजस्वी प्रसाद पूर्व में ही सामाजिक सुरक्षा के तहत महिलाओं को रिझाने के लिए सरकार बनने पर माई बहिन योजना,मुफ्त बिजली के साथ अन्य योजनाओं के माध्यम से आधी आबादी को रिझाने में लगे हैं।

इसी कड़ी में फारबिसगंज में राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ की ओर से भी तेजस्वी प्रसाद के संकल्प के साथ महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम कर रही है।इसी के तहत शुक्रवार को राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने परवाहा ,मुसहरी,हरिपुर आदि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के साथ सीधा संवाद किया और तेजस्वी प्रसाद द्वारा घोषित लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।ग्रामीण म से बातचीत करते हुए आयुष अग्रवाल ने माई बहिन योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन को चार सौ से बढ़ाकर 15 सौ किए जाने,दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली सहित अन्य योजनाओं और समस्याओं को लेकर बातचीत की।

महिलाओं के साथ संवाद उपरांत आयुष अग्रवाल ने बताया कि सुदूर भारती गांव में कुछ ऐसी मात्र शक्तियों से मिलने का मौका मिला जो लालू प्रसाद के समाजवाद के विचारधारा को नासिक अपने जीवन में जी रही है। बल्कि लंबे समय से वह अपने स्तर पर लोगों के घर-घर जाकर उन्हें जागरूक भी कर रही है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद संकल्प और ईमानदारी से बिहार के भविष्य की बात करते हैं और उसके पीछे लालू प्रसाद के संघर्षों से बनी समाजवाद की मजबूत नींव खड़ी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं के साथ बातचीत कर वे उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं।साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार को लेकर आर्थिक समस्या को दूर करने के लिए उपायों के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top