Bihar

दो प्रतिष्ठानों में हुयी डकैती की घटना की राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने की निंदा

अररिया फोटो:राजद व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव

अररिया 01 मार्च (Udaipur Kiran) ।

फारबिसगंज में शुक्रवार शाम दो प्रतिष्ठानों में हुए 20 लाख रूपये से अधिक की डकैती मामले पर राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने घटना की निंदा करते हुए बिहार में कानून व्यवस्था के ध्वस्त हो जाने की बात कही।

राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल ने पीड़ित कारोबारियों से मुलाकात की और कहा कि बिहार में अब कानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है और अपराधियों को किसी भी तरीके का कोई खौफ नहीं रह गया है। बिहार के एनडीए सरकार के राज में सिर्फ व्यवसायी वर्ग ही नहीं,वरन पूरा समाज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। श्री अग्रवाल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करने और पैसों की रिकवरी करने की मांग की।श्री अग्रवाल ने कहा कि अररिया जिला में आपराधिक वारदातों में पिछले कुछ दिनों में काफी इजाफा हुआ है।छिनतई, दुष्कर्म की घटना काफी बढ़ चुकी है और लोग अपनानी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top