Uttrakhand

एम्स ऋषिकेश : पतंजलि की रिया सुंदरियाल ने जीती मिस पायरेक्सिया का खिताब

पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं

हरिद्वार, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आयोजित पांच दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव पायरेक्सिया 2024 में पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। पतंजलि की छात्रा रिया सुंदरियाल ने मिस पायरेक्सिया का खिताब अपने नाम किया।

एआईआईएमएस ऋषिकेश के आयोजन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर लौटे पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने स्वागत किया। इस दाैरान प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार, प्रो. सीबी धनराज व अन्य शिक्षक मौजूद थे। प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से लगभग 50 से अधिक एलोपैथिक संस्थानों ने भाग लिया एवं आयुर्वेद क्षेत्र से केवल पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

पतंजलि के स्पोर्ट्स शिक्षक डॉ. सौरभ शर्मा ने बताया कि 10 से 14 अक्टूबर तक एम्स ऋषिकेश के कैम्पस में हुई प्रतियोगिता में पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के छात्रा-छात्राओं ने उत्तम प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में उप विजेता रही। इस बार की मिस पायरेक्सिया 2024 का खिताब भी पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय की छात्रा रिया सुन्दरियाल को मिला l इसके अलावा रिद्धि सहगल, तान्या वर्मा व ऋषभ को सांस्कृतिक एवं साहित्य प्रतियोगिता में द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार मिला।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top