ENTERTAINMENT

पीछा करते देख फोटोग्राफर पैपराजी पर फूटा रिया चक्रवर्ती का गुस्सा

रिया चक्रवर्ती

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह फोटोग्राफर पैपराजी पर नाराज होती नजर आ रही हैं। जब रिया अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ मुंबई की सड़कों पर टहलने निकली थीं। इस दौरान जैसे ही पैपराजी ने उन्हें देखा, तो वे तस्वीरें लेने के लिए लगातार उनका पीछा करने लगे। कुछ देर तक यह सब सहने के बाद रिया का सब्र टूट गया और उन्होंने पैपराजी की इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की। वीडियो में रिया काफी परेशान और असहज दिख रही हैं, जिस पर फैंस भी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

रिया चक्रवर्ती ने जब पैपराजी का पीछा करते देख नाराजगी जताई, तो उन्होंने चिढ़ते हुए कहा कि ‘वो उनकी फोटो न ले’, इसके बाद उन्होंने किसी को पोज नहीं दिया और सीधे वहां से चली गईं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स उनकी प्राइवेसी की चिंता को लेकर दो गुटों में बंटे नजर आ रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो रिया इन दिनों रियलिटी शो ‘एमटीवी रोडीज’ में बतौर गैंग लीडर नजर आ रही हैं। उन्होंने लंबे समय बाद छोटे पर्दे पर वापसी की है। इससे पहले उन्हें 2021 में फिल्म ‘चेहरे’ में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ देखा गया था, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।—————————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top