वाराणसी, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जान जोखिम में डाल कर तेज रफ्तार बाइक से स्टंट करना दो युवकों के लिए भारी पड़ गया। तेज रफ्तार बाइक नाले पर बने पुलिया से टकरा कर नाले में गिर गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जीवन मृत्यु के बीच झूल रहा है। रविवार को पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना से मृत और घायल युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शनिवार की देर रात विजयादशमी का मेला देखने के बाद तड़के घर लौटते समय दोस्तों के साथ बाइक से रेस लगाने और स्टंट के दौरान बजरडीहा थाना भेलूपुर निवासी सूर्या चौहान (21) पुत्र राजन चौहान, रामलीला मैदान खोजवां (भेलूपुर) निवासी मक्खन (19) आशापुर पुरानापुल के समीप नाले पर बने पुलिया से टकरा गए। हादसे में दोनों बाइक समेत 10 फीट गहरे नाले में जा गिरे, जिससे बाइक चला रहा सूर्या की सिर में गम्भीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मक्खन गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पाते ही सारनाथ थाना प्रभारी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस कर्मियों ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से दोनों को नाले से किसी तरह बाहर निकलवा कर अस्पताल भिजवाया। जहां गम्भीर रूप से घायल मक्खन का उपचार हो रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी