RAJASTHAN

राइजिंग राजस्थान समिट: रूमादेवी ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा देनेपर दिया जोर

राइजिंग राजस्थान समिट: रूमादेवी ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा देनेपर दिया जोर
राइजिंग राजस्थान समिट: रूमादेवी ने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास और हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा देनेपर दिया जोर

जयपुर, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राइजिंगराजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के पहले दिन उद्घाटन समारोह में बाड़मेरकी प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय फैशन डिजाइनर डॉ. रूमा देवी ने अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में हुआ।

उद्घाटन समारोह के दौरान रूमा देवी ने दिग्गज जनप्रतिनिधियों, प्रमुख उद्यमियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आत्मीय मुलाकात की और राज्य के समग्र विकास के लिए सकारात्मक चर्चाएं कीं।रूमादेवी ने इस अवसर पर कहा कि – यह समिट प्रदेश में निवेश और विकास के नए अवसर उत्पन्न करने के साथ-साथ रोजगार और समृद्धि के नए आयाम स्थापित करेगा। निश्चित रूप से यह आयोजन राजस्थान की प्रगति के लिए मील का पत्थर साबित होगा।इस अवसर पर रूमा देवी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ राजस्थान के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उद्योग मंत्री राज्यवर्धन राठौर, कानून मंत्री जोगाराम पटेल, राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई, और मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित विभिन्न देशों से आए प्रमुख निवेशकों व अन्य गणमान्य लोगों से चर्चा की।डॉ. रूमा देवी ने हर स्टोरी समावेशी समाज को आगे बढ़ाने के थीमैटिक सेशन में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को प्राथमिकता देने और हस्तशिल्प उद्योग को प्रोत्साहन देने पर विशेष जोर दिया। उनकी भागीदारी ने राज्य के पारंपरिक कला और संस्कृति को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के उनके प्रयासों को और मजबूती प्रदान की।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top