RAJASTHAN

राइजिंग राजस्थान : मेहमानों की आवभगत में दुल्हन की तरह सजने लगा गुलाबी नगर

जयपुर

जयपुर, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राइजिंग राजस्थान को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली है। गुलाबी नगर को दुल्हन की तरह सजाने में जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम और अन्य एजेंसियां कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है ताकि जयपुर आने वाले मेहमानों को जयपुर शहर स्वच्छ और सुंदर नजर आए और उनकी आवभगत में कोई कमी न रह जाए।

इसी क्रम में जेडीए और निगम सहित अन्य एजेंसियां मिलकर शहर की सड़कों की मरम्मत, डिवाइडरों पर रंग रोगन, दीवारों और पुलियाओं पर पेंट और चित्रकारी, मुख्य चौराहों, सर्किल और अन्य स्थानों पर लाखों की संख्या में फुलवारी, जवाहर सर्किल पर जोरदार लाइटिंग के साथ सजावटी और महंगे पौधे लगाए गए है। इसके अलावा दाेनाें नगर निगम शहर में एरियल केबल हटाने के साथ जेडीए के साथ मिलकर स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाने में दिन-रात जुटे हुए हैं। इसके अलावा जेडीए और निगम मिलकर शहर की प्रमुख सड़कों की लाइटिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ हैंगिग फूलों के गमलें लगाने के साथ बैनर-पोस्ट हटाने के काम में लगे हुए है। नगर निगम शहर की सड़कों पर घूमते गौवंश सहित अन्य मवेशियों को भी पकड़कर गौशाला भिजवाने के काम में जुटा है। इसके अलावा शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की साफ सफाई करवाने साथ उन पर जोरदार लाइटिंग भी करवाई जा रही है। जलमहल की पाल को भी सजाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top