Uttrakhand

ऋषिकेश बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, ईमानदारी से काम करने का संकल्प

बार एसोसिएशन की  निर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

– राजेंद्र सजवाण ने दी अधिवक्ताओं को विश्वास, कहा- उम्मीदों पर खरा उतरेंगेऋषिकेश, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बार एसोसिएशन ऋषिकेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण समेत पूरी कार्यकारिणी ने गुरुवार को शपथ ग्रहण की। कोर्ट परिसर में आयोजित इस समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी ओंकार सिंह चौधरी और राजीव खेड़ा ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।गौरतलब है कि बार एसोसिएशन के शांतिपूर्ण चुनाव गत 16 दिसंबर को संपन्न हुए थे। इसमें राजेंद्र सिंह सजवाण ने अध्यक्ष पद पर 18वीं बार जीत हासिल की। शैलेंद्र सेमवाल महासचिव निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर कुमारी तारा राणा, सह सचिव पद पर प्रदीप ठाकुर, और कोषाध्यक्ष पद पर कुलदीप रावत निर्विरोध चुने गए।पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर अंजू और ऑडिटर पद पर कमलेश को विजयी घोषित किया गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में ऋषि कुमार अंथवाल, नरेश कुमार शर्मा, राघवेंद्र भटनागर, और पवन शर्मा ने शपथ ली।शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण ने सभी अधिवक्ताओं का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने और अधिवक्ताओं के हित में काम करना उनकी प्राथमिकता होगी।इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने संगठन की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। समारोह में उत्साह और एकजुटता का माहौल देखने को मिला।

(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह

Most Popular

To Top