कोलकाता, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । ऋषभ पंत को आधिकारिक तौर पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2025 संस्करण के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का कप्तान नियुक्त किया गया है। पंत, जो पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे, ने प्रतियोगिता के 18वें सीज़न से पहले नीलामी में प्रवेश करने का फैसला किया और आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी खरीद बन गए। सुपर जाइंट्स ने बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को कप्तान बनाए जाने का ऐलान करते हुए कहा- मुझे पंत में एक जन्मजात लीडर दिखता है। वे एक जबरदस्त लीडर हैं। मुझे लगता है कि वे आईपीएल के सबसे बेहतरीन कप्तान बन सकते हैं। लोग आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों की सूची में ‘माही, रोहित’ को रखते हैं। मेरे शब्दों पर ध्यान दीजिए, 10-12 साल बाद यह ‘माही, रोहित और ऋषभ पंत’ होंगे।
कप्तान नियुक्त होने के बाद कोलकाता के आरपीएसजी हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋषभ पंत ने कहा, मैं संजीव गोयनका (टीम मालिक) सर को व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद कहना चाहता हूं। मुझ पर भरोसा जताने और टीम में शामिल करने के लिए पूरे एलएसजी प्रबंधन को धन्यवाद। आपके विश्वास पर खरा उतरने के लिए मैं अपना 200 परसेंट देने की कोशिश करूंगा। नई टीम के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित पंत ने कहा कि वो नई ऊर्जा के साथ एक नई शुरुआत करने को लेकर उत्सुक हैं।
टीम को लेकर हुए ऑक्शन पर खुशी जताते हुए पंत ने कहा कि ”निश्चित रूप से टीम से खुश हूं। हमारे पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है। हम सब मिलकर इस फ्रेंचाइजी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का एकजुट प्रयास करेंगे।”
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय