BUSINESS

आरआईएनएल को मिला आंध ्रप्रदेश राज्य ऊर्जा संरक्षण का स्वर्ण पुरस्कार

ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024 में स्वर्ण पुरस्कार के साथ आरआईएनएल अधिकारी

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विशाखापत्तनम स्टील प्लांट की कॉर्पोरेट इकाई राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने आंध्र प्रदेश (एपी) ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार-2024 में स्वर्ण पुरस्कार जीता है। आरआईएनएल को पिछले तीन वर्षों के दौरान ऊर्जा संरक्षण उपायों को लागू करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।

इस्पात मंत्रालय के अनुसार विशाखापत्तनम स्टील प्लांट की कॉर्पोरेट इकाई आरआईएनएल ने लौह और इस्पात श्रेणी में ऊर्जा संरक्षण की दिशा में अपनी महत्वपूर्ण पहल के लिए राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2024 प्रतियोगिताओं में प्रतिष्ठित ‘गोल्ड अवार्ड’ जीता है। मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में विजयवाड़ा में आयोजित ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के समापन समारोह में आंध्र प्रदेश सरकार के विशेष मुख्य सचिव (ऊर्जा) के. विजयानंद, आईएएस से आरआईएनएल की ओर से उत्तम ब्रह्मा, महाप्रबंधक (ऊर्जा, पर्यावरण एवं उपयोगिताएं) आरआईएनएल और वीवीवीएस पुल्ला रेड्डी, उप-महाप्रबंधक (ऊर्जा प्रबंधन विभाग) आरआईएनएल ने स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त किया।

इस्पात मंत्रालय ने कहा कि यह प्रतिष्ठित स्वर्ण पुरस्कार आरआईएनएल को पिछले तीन वर्षों के दौरान ऊर्जा संरक्षण उपायों को लागू करने तथा अपशिष्ट ऊर्जा का दोहन करने के लिए दिया गया। आरआईएनएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) एके सक्सेना ने विशाखापत्तनम इस्पात संयंत्र के ऊर्जा प्रबंधन तथा सहायक विभागों को आरआईएनएल को एक बार फिर गौरव दिलाने के लिए बधाई दी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top