प्रयागराज, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज में स्वामित्व योजना के तहत घरौनी कार्ड वितरण समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किये गए स्वामित्व कार्ड वितरित कार्यक्रम में उद्बोधन को सुना। डिप्टी सीएम ने कहा कि मोदी सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकार और सुरक्षा को बढ़ावा मिला है।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आरम्भ की गई स्वामित्व योजना से गांव-गरीब अपने घरों के स्वामित्व का अधिकार प्राप्त कर रहे हैं। यह योजना केवल बैंक से ऋण प्राप्त करने में ही मदद नहीं करता, बल्कि भूमि विवादों को कम करने और महिलाओं को सम्पत्ति में उनके अधिकार सुरक्षित करने में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पत्ति मालिकों को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिल रहा है। ड्रोन सर्वेक्षण तकनीक से जमीन की मैपिंग करके सम्पत्ति मालिकों को प्रापर्टी कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पत्ति मालिकों को आत्मविश्वास मिल रहा है और वे अपनी सम्पत्ति का उपयोग कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि आज का दिन देश के गांवों के लिए, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए बहुत ही ऐतिहासिक है। पांच साल पहले स्वामित्व योजना शुरू की गई थी, ताकि गांवों में रहने वालों का उनका कानूनी प्रमाण दिया जा सके। बीते 5 साल में लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को ये स्वामित्व कार्ड दिए गए हैं। आज इस कार्यक्रम में 65 लाख से ज्यादा परिवारों को ये स्वामित्व कार्ड मिले हैं।
भाजपा जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को घरौनी कार्ड वितरित किया और उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, विधान परिषद सदस्य केपी श्रीवास्तव, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, जमुनापार जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति, मृत्युंजय तिवारी, राजेश केसरवानी, वरुण केसरवानी, विवेक जायसवाल आदि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र