Maharashtra

महिलाओ में विधि के प्रति जागरूकता हेतू टीएमसी में सेवा का अधिकार दिवस

Meeting or right to service Day in Tmc

मुंबई ,28 अप्रैल ( हि. स) ) ।।महाराष्ट्र लोक सेवा अधिकार अधिनियम, 2015 के कार्यान्वयन के दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर, ठाणे महानगरपालिका ने सोमवार, 28 अप्रैल, 2025 को सेवा अधिकार दिवस मनाया। इस अवसर पर महानगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने शपथ ली और वरिष्ठ अधिकारियों ने नागरिक सुविधा केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही, इस कानून के बारे में महिलाओं में जागरूकता पैदा करने के लिए एक सभा का आयोजन भी किया गया।

सेवा का अधिकार दिवस के अवसर पर स्व. नरेन्द्र बल्लाल हॉल में नगर निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने इस अधिनियम के अन्तर्गत उन्हें सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करने, पात्र नागरिकों को सरकारी सेवाएं पारदर्शी तरीके से, निर्धारित समयावधि में एवं शिष्टाचार के साथ, पूरी ईमानदारी, निष्ठा, सत्यनिष्ठा, संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रहने की शपथ ली। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशांत रोडे, उपायुक्त जी.जी.गोडेपुरे, उमेश बिरारी व अनघा कदम, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रानी शिंदे सहित मनपा के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

इसके बाद, अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे ने मनपा मुख्यालय के भूतल पर स्थित नागरिक सुविधा केंद्र का दौरा किया। हमने वहां कर्मचारियों से बातचीत की और नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा, इस संबंध में सुझाव भी दिए गए। इस समय उपायुक्त जी.जी.गोडेपुरे, उमेश बिरारी, सचिन सांगले, अनघा कदम, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रानी शिंदे, महिला एवं बालविकास अधिकारी दयानंद गुंडप, कम्प्यूटर अधिकारी नितिन डुंबरे आदि उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा

Most Popular

To Top