जयपुर, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । फायरमैन भर्ती परीक्षा 2021 में बड़ी धांधली सामने आई है। इस परीक्षा में शामिल तीस स्टूडेंट्स ने सात फर्जी यूनिवर्सिटी से डिग्री और डिप्लोमा लिया है। इस बात का खुलासा एसओजी की जांच में हुआ है। एसओजी ने इसकी रिपोर्ट कर्मचारी चयन बोर्ड को दे दी है। तीस स्टूडेंट्स ने फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी हासिल की थी। सात यूनिवरसिटी की फायरमैन की डिग्री को डिपार्मेंट आफ हायर एजुकेशन ने फर्जी बताया है। इस पूरे मामले को लेकर एसओजी को बड़े पैमाने पर शिकायतें मिली है। शिकायतों की जांच में नित नई बातें सामने आ रही है। जांच में फर्जीवाडे की परते उखड़ रही है। वहीं एसओजी को इस मामले में डमी कैंडिडेट, फिजिकल में गलत मार्क्स देने और फर्जी डिग्री की भी शिकायत मिली है। फर्जी डिग्री जारी करने वाली सातों यूनिवरसिटी राज्य सरकार से अधिकृत नहीं है। जांच में ओपीजेएस, सिंघानिया, सनराइज, माधव राज और श्रीधर और मेवाड़ यूनिवरसिटी की फायरमेन की डिग्रियां फर्जी पाई गई।
जानकारी के अनुसार सिर्फ नेशनल फायर सर्विस नागपुर स्थित संस्थान की डिग्री ही फायरमैन के कोर्स के लिए मान्य है। फर्जी डिग्री के जरिए कई अभ्यर्थियों ने सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन की नौकरी हासिल कर ली है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 2021 में विज्ञप्ति निकाली थी। इसमें सहायक अग्निशमन अधिकारी की 29 और फायरमैन के 600 पदों पर भर्ती निकली थी। मामले की जांच एसओजी डीआईजी परिस देशमुख कर रहे है।
—————
(Udaipur Kiran)