RAJASTHAN

रिफ 11वें संस्करण का आयोजन 1 से 5 फरवरी तक 

jodhpur

जोधपुर, 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । फिल्म सोसाइटीज ऑफ इंडिया नॉर्थ रीजन द्वारा मान्यता प्राप्त राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का 11वां संस्करण मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के सहयोग से एक से पांच फरवरी तक जोधपुर के आइनॉक्स पीवीआर, अंसल रॉयल प्लाजा और मेहरानगढ़ फ़ोर्ट में आयोजित किया जाएगा। इस साल का फेस्टिवल सिनेमास्थान- अ पैनोरमा ऑफ़ सिनेमा इन राजस्थान थीम पर आधारित होगा।

फेस्टिवल के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फि़ल्म फ़ेस्टिवल (रिफ) में प्राइड ऑफ़ राजस्थान अवार्ड जोधपुर के करणवीर बोहरा को दिया जाएगा। प्राइड ऑफ राजस्थान हर वर्ष रिफ में फिल्मी दुनियां की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसकी जड़े राजस्थान से जुड़ी है और जिन्होंने देश विदेश के सिनेमा और टेलीविजऩ में अपना मुकाम हासिल किया है। राजस्थान में जन्मे करणवीर बोहरा ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से न केवल बॉलीवुड बल्कि टेलीविजन जगत में भी अपनी पहचान बनाई। करणवीर का परिवार मूल रूप से जोधपुर शहर से ताल्लुक रखता है और लंबे समय से फिल्म उद्योग से जुड़ा हुआ है।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top