CRIME

रीको का निजी सहायक कर्मचारी 92 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रीको का निजी सहायक कर्मचारी 92 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झुंझुनूं टीम ने बुधवार देर रात को कुचामन-डीडवाना में कार्रवाई करते हुए कार्यालय क्षेत्रीय प्रबंधक रीको उप इकाई मकराना (बिदियाद) जिला कुचामन-डीडवाना निजी सहायक कर्मचारी (संविदा कर्मी) विजय सिंह को परिवादी से 92 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की झुंझुनूं टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म की पीएमटी करने की एवज में रीको का निजी सहायक कर्मचारी विजय सिंह द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक के नाम पर एक लाख रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।

एसीबी की झुंझुनूं टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इस्माइल खान के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए रीको के निजी सहायक कर्मचारी विजय सिंह को 92 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक रीको उप इकाई मकराना (बिदियाद) जिला कुचामन-डीडवाना की भूमिका की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top