Haryana

जींद :वाहन की टक्कर से रिक्शा सवार की मौत,एक घायल

जींद, 22 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गांव बीबीपुर के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। बावरी गेट भिवानी निवासी 28 वर्षीय कन्हैया अपने साथी अजय के साथ रिक्शा में जींद की तरफ आ रहा था। गांव बीबीपुर के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना को अंजाम देकर चालक अपने वाहन समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान कन्हैया की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के भाई गोबिंदा की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top