Bihar

रेलवे ट्रैक के किनारे मिला रिक्शा चालक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस

मृतक के परिजन

भागलपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के 12 नंबर गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक किनारे सोमवार को एक रिक्शा चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी इलाके में आग के तरह फैल गयी। लोगों ने घटना की जानकारी मृतक परिजन को दिया। बाद में गेटमैन ने इसकी जानकारी इशाकचक पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई।

मृतक लोदीपुर थाना क्षेत्र के तांती टोला निवासी मदन तांती के पुत्र बबलू तांती (40) है। बताया जा रहा है कि मृतक रिक्शा चलाकर अपना भरण पोषण करता था। प्रथम दृष्टया यह हत्या प्रतीत हो रहा है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने मृतक के पत्नी और परिजन को दिया। घटना की जानकारी के बाद मृतक के भाई पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जबकि पत्नी अभी तक नहीं पहुंची है।

मामले को लेकर मृतक के बड़े भाई विनय तांती ने बताया कि आए दिन की तरह आज भी वह रिक्शा चलाने के लिए निकला हुआ था। कैसे क्या हुआ मुझे जानकारी नहीं है। किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top