West Bengal

लॉरी में लटकता मिला चावल कारोबारी का शव

dead body

दक्षिण 24 परगना, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के महेशतला के रविन्द्रनगर इलाके में रविवार सुबह एक गाड़ी में एक व्यक्ति का शव लटकता हुआ मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत व्यक्ति की पहचान महेशतला नगर पालिका के वार्ड नंबर-7 के निवासी उत्तम साव (38) के रूप में हुई है। वह पेशे से चावल व्यवसायी थे।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उत्तम साव के पास एक छोटी सी लॉरी है। उस लॉरी से चावल अन्य स्थानों पर भेजा जाता था।

परिजनों के अनुसार, उत्तम कुमार साव गुरुवार को घर से बर्दवान के लिए निकले थे। शुक्रवार तक उनसे फोन पर संपर्क किया गया था। लेकिन शनिवार रात से उनसे संपर्क नहीं हो सका था।

आमतौर पर अगर वह लॉरी नहीं चल रही होती थी तो उसे घर से कुछ दूरी पर एकरा न्यूपोल के पास बस स्टैंड नंबर 259 में रखा जाता था। रविवार सुबह चावल कारोबारी का शव वहीं खड़ी लॉरी में मिला। लॉरी के ड्राइवर देबब्रत गिरी ने सबसे पहले इस घटना को देखा। इसके बाद रवींद्रनगर थाने और उत्तमबाबू के घर पर सूचना दी गयी। शव बरामद करने के दौरान पुलिस को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने शीघ्र घटना की जांच कर दोषियों को सजा देने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top