West Bengal

आरजी कर : पीड़िता के माता-पिता पहुंचे विधानसभा, शुभेंदु अधिकारी ने दिया न्याय का आश्वासन

West Bengal Assembly

कोलकाता, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में हुई दर्दनाक घटना के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर पीड़िता के माता-पिता ने आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा का दौरा किया। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सजल घोष भी थे।

मंगलवार दोपहर करीब 12:20 बजे पीड़िता के माता-पिता विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा के अन्य विधायक भी उपस्थित थे। सूत्रों के अनुसार, पीड़िता के माता-पिता ने इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दीकी से भी मिलने की इच्छा जताई है।

पीड़िता की मां ने विधानसभा में कहा कि मेरी बेटी ने ऐसा क्या अपराध किया था, जिसके लिए उसे इतनी निर्ममता से मारा गया? यह कहते हुए वह भावुक हो गईं और रो पड़ीं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि महिलाएं आज भी कार्यस्थलों पर सुरक्षित क्यों नहीं हैं?

पीड़िता के माता-पिता की बात सुनकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भावुक होकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि 10 दिसंबर को भाजपा विधायक शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा के अंदर और बाहर धरना देंगे और पीड़िता के लिए त्वरित और सख्त न्याय की मांग करेंगे। पीड़िता के माता-पिता के आंसू पूछते हुए शुभेंदु अधिकारी की एक तस्वीर भी सामने आई है।

यह मामला नौ अगस्त 2024 का है, जब आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज के चौथे मंजिल के सेमिनार हॉल में एक डॉक्टर का शव मिला था। इस घटना से पूरा राज्य हिल गया था। डॉक्टरों ने इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन, अनशन और कार्यस्थल बहिष्कार भी किया। इस घटना की गूंज अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंची। फिलहाल, यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।‌ सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है और मुख्य आरोपित सिविक वालंटियर संजय राय के खिलाफ चार्जशिट दाखिल की है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top