कोलकाता, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के विरोध में जूनियर डॉक्टरों का आमरण अनशन मंगलवार को चौथे दिन में प्रवेश कर गया। महापंचमी के दिन सीनियर और जूनियर डॉक्टरों ने पूरे दिन विरोध कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।
सात जूनियर डॉक्टर एस्प्लेनेड में अपने अनशन पर डटे हुए हैं, जबकि पूरे राज्य में जूनियर डॉक्टरों ने सुबह नौ बजे से 12 घंटे की प्रतीकात्मक भूख हड़ताल शुरू की। इस प्रदर्शन में सीनियर डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हो गए हैं।
शाम 4:30 बजे मेगा रैली का आयोजन किया जाएगा, जो कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड तक जाएगी। इस रैली में चिकित्सा क्षेत्र के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा। जूनियर डॉक्टरों ने आम जनता से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने और समर्थन दिखाने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर