रेवाड़ी, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रेवाडी में रविवार को गुरु तेग बहादुर सिंह के शहादत दिवस पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी श्रद्धांजलि दी। शहर के सभी गुरुद्वारों से रविवार को प्रभात फेरी भी निकाली गई। जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिससा लिया। इसके बाद गुरुद्वारों में श्रद्धालुओं ने लंगर भी लिया। इस मौके पर गुरुद्वारों को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया।
रेवाड़ी सिंह सभा गुरुद्वारा समिति के सदस्य सरदार कृपाल सिंह ने रविवार को बताया कि गुरुतेग बहादुर सिखों के 9 वें गुरु थे। जिन्होंने अपनी शहादत देकर हिंदुत्व को जिंदा रखा हैं। शहर के सभी सिंह सभा गुरुद्वारों से प्रभात फेरी निकाली गईं। प्रभात फेरी रेलवे रोड से शुरू होकर पूरे शहर से होते हुए उत्तम नगर स्थित गुरुद्वारा सेवा पंथी संत कुटिया पहुंची, जहां सभी श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया गया। सिंह सभा गुरुद्वारा सेवादार ने कहा कि गुरुतेग बहादुर जी हिंदुत्व को बचाने वाले सच्चे सिपाही थे। उन्होंने समूह शहादत देकर हिंदुत्व को बचाने का नेक काम किया जिनको आज हम कोटि कोटि नमन करते हैं। समूह रूप में प्रभात फेरी निकालकर उनका शहादत दिवस मनाया गया। सेवा पंथी संत कुटिया पहुंचकर गुरुयश कीर्तन करने उपरांत सभी ने लंगर छका और गुरु तेग बहादुर जी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि दी।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला