रेवाड़ी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशों पर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की कड़ी में गुरूवार को स्थानीय केएलपी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वीप गतिविधियों की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने प्रवक्ता सुधीर द्वारा मतदाता जागरूकता पर लिखित गीत ‘लोकतंत्र में वोट से बढ़कर और कोई अधिकार नहीं’ का विमोचन किया।
इसके पश्चात करनावास स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक तथा पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रेवाड़ी की छात्राओं ने नृत्य के माध्यम से मतदान के महत्व का संदेश दिया। अपने संबोधन में अतिरिक्त उपायुक्त ने रेवाड़ी जिला के सभी मतदाताओं से आह्वान किया कि वे आगामी 5 अक्टूबर को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लें। चुनाव लोकतंत्र का त्यौहार है, हमें अन्य त्योहारों की तरह ही इस त्यौहार में भी बढ़ चढ़ कर अपनी सहभागिता करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए अनेक प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। विशेषकर ऐसे गांव तथा शहरी क्षेत्र को चिन्हित किया गया है, जहां गत चुनाव के दौरान वोटिंग परसेंटेज काफी कम रही थी। ऐसे स्थानो पर स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
मतदाता को मतदान की शपथ दिलाते हुए उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर मतदाता अपना वोट ज़रूर डाले और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। इस मौके पर ज़िला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, प्राचार्य डॉ कविता गुप्ता, प्रो ऋचा शर्मा, डॉ ज्योत्सना, सतीश मस्तान सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला