
रेवाड़ी, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी शहर में बरसात के मौसम में कहीं जलभराव की स्थिति पैदा न हो इसके लिए नगर परिषद योजनाबद्ध तरीके से कदम उठा रही है। इसी के तहत रेवाड़ी शहरी क्षेत्र के सौंदर्यीकरण व सुधारीकरण की दृष्टि से नगर परिषद रेवाड़ी की ओर से आमजन से सुझाव मांगे हैं।
बुधवार को जिला नगर आयुक्त राहुल मोदी ने शहरी क्षेत्र के आमजन व संस्थाओं से आह्वान किया है कि वे नगर परिषद रेवाड़ी शहर के सभी नालों के डिस्पोजल, नालों की सफाई व नालों को कवर करने से संबंधित कोई कार्य करवाने का सुझाव देना चाहते हैं व अधूरे पड़े नालों की जानकारी देना चाहते हैं तो वे नगर परिषद कार्यालय में कमरा नंबर 104 में हैप्पी सैनी कनिष्ठ अभियंता एवं कमरा नंबर 109 में नरेश यादव पालिका अभियंता को अपनी शिकायत व सुझाव 21 मार्च सायं पांच बजे तक जमा करवा सकते हैं ताकि नगर परिषद उन शिकायतों व सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए नालों से संबंधित कार्य को मानसून से पूर्व पूरा करवा सके। जिला नगर आयुक्त ने कहा कि जनसुविधा के अनुरूप शहरी निकाय प्रभावी कदम उठा रहा है और लोगों की परेशानी को देखते हुए समाधान की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने शहरी क्षेत्र के आमजन व संस्थाओं से इस कर्य में सहयोग करने का आग्रह किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
