रेवाड़ी, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विजय दिवस के अवसर पर सोमवार को उपायुक्त अभिषेक मीणा ने युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बहादुर जवानों की शहादत पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है।
उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेना और देश की उन्नति में अपना योगदान ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन वर्ष 1971 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। भारतीय जवानों की बहादुरी और पराक्रम ने पाकिस्तानी सेना को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर दिया थाए इस दिन को उन वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने इस युद्ध में अपनी जान कुर्बान कर दी। इस मौके पर कैप्टेन शेर बहादुर, सूबेदार जय भगवान सिंह, सूबेदार नरेश कुमार, सूबेदार अमित एवं जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारियों सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने भी युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला