रेवाड़ी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार ज़िले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे दिन भी समाधान शिविर के माध्यम से अधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को सुना गया। स्थानीय नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को आयोजित समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि व नगर पालिकाओ में सचिवो ने नागरिकों की समस्याएं सुनी।
इसी प्रकार से जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विकास यादव के दिशा निर्देशन में सभी खंडों में आयोजित समाधान शिविर के दौरान खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों ने लोगों की समस्याएं सुनी। समाधान शिविर में नागरिक प्रोपर्टी आईडी, हाउस टैक्स, जन्म प्रमाण पत्र, पानी निकासी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं लेकर पहुंचे। बुधवार को ज़िले में कुल 19 समस्याएं प्राप्त हुई, जिनमें से 5 का मौके पर ही समाधान करवाया गया तथा शेष का समाधान जल्द ही किया जायेगा। अधिकारियों ने कहा कि नागरिक समाधान शिविरों के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान करवा सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाले नागरिक समस्या के फोटो या कोई ठोस सबूत जरूर लेकर आएं। नागरिकों का समस्याओं का हर हाल में समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नागरिक प्रोपर्टी की रजिस्ट्री, प्रोपर्टी आईडी में किसी प्रकार की त्रुटि को दुरुस्त करवाने, प्रोपर्टी टैक्स, सफाई आदि शहरी स्थानीय निकाय से संबंधित समस्याएं रख सकते हैं, जिनका समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला