रेवाड़ी, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्रामीण विकास पर फोकस करते हुए जिला रेवाड़ी में ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान शुरू किया जाएगा। ग्रामीण विकास पर केंद्रित इस अभियान के तहत लोगों को बेहतर ढंग से प्रशासनिक सेवाएं मुहैया कराए जाने पर फोकस रहेगा। इस अभियान में प्रशासन और प्रभावी रूप से अपना दायित्व निभाएगा। जिला में उपायुक्त अभिषेक मीणा के नेतृत्व में चलने वाले इस अभियान के सफल आयोजन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने बुधवार को लघु सचिवालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त अनुपमा अंजलि ने अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार के विभागों की सक्रिय भागीदारी और समर्थन से सुशासन को बढ़ावा देना है। सुशासन सप्ताह के दौरान जनता की शिकायतों के निवारण और सेवा वितरण में सुधार के लिए ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 से 24 दिसंबर तक रोजाना गांव के लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और समस्याओं का निवारण किया जाएगा। सुशासन सप्ताह की रिपोर्ट सीपी ग्राम पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत गुड गवर्नेंस के अंतर्गत किए गए कार्यों का संकलन, प्रचार.प्रसार तथा उन्हें पोर्टल पर अपेक्षित फोटोग्राफ के साथ तथा सार्वजनिक शिकायतों के समाधान की सफलता की कहानियों संबंधित विभागों द्वारा पोर्टल पर अपलोड भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि सीएम विंडो और एसएमजीटी पर ग्रामीण क्षेत्र से आई शिकायतों का भी जल्द से जल्द समाधान करना है। ग्रामीण क्षेत्र के अंत्योदय केंद्रों में आने वाली शिकायतों का समाधान भी दिए गए समय अनुसार किया जाएगा। सभी विभाग विशेष शिविरों में निपटाए गए सार्वजनिक शिकायतों की संख्या, सीपी ग्राम पोर्टल में निपटाए गए सार्वजनिक शिकायतों की संख्याए राज्य पोर्टलों पर निपटाए गए सार्वजनिक शिकायतों की संख्या, ऑनलाइन सेवा वितरण के लिए जोड़ी गई सेवाओं की संख्या, निपटाए गए सेवा वितरण आवेदनों की संख्या को दैनिक रूप से गुड गवर्नेंस पोर्टल पर अपलोड कराएंगे। इस बैठक में एसडीएम कोसली उदय सिंह, सीईजो डीआरडी विकास यादव, सीटीएम प्रीति रावत आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला