
रेवाड़ी, 2 मई (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में अब सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरुवार को समाधान शिविर लग रहे हैं। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का निदान प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के लिए समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर डाटा अपडेट रखा जा रहा है। अधिकारी लंबित शिकायतों का शीघ्र निपटान करें। यह बात उपायुक्त अभिषेक मीणा ने शुक्रवार को समाधान शिविर की समीक्षात्मक बैठक लेते हुए कही।
इस बैठक से पूर्व पंचायत विकास एवं सूचना, जनसंपर्क विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव डा. अमित कुमार अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से उपायुक्त के साथ सीएम विंडो व समाधान शिविर की प्रगति बारे निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि सभी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए नियमित निगरानी और त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने आयुक्त एवं सचिव को जिला में समाधान शिविर व सीएम विंडो की अपडेट स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सफाई, प्रॉपर्टी आई डी, अवैध कब्जा आदि से संबंधित लंबित शिकायतों का शीघ्र निपटान करें। समाधान शिविर में प्राप्त प्रत्येक शिकायत को अधिकारी अच्छे से जांच करके उस शिकायत का समाधान करें और इसकी रिपोर्ट भी भिजवाएं।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आमजन से जुड़ी योजनाओं व सेवारत पोर्टल की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं, ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को उक्त पोर्टल पर समाधान सुनिश्चित करने में सक्रियता बरतें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निवारण निर्धारित समय में ही करें ताकि आमजन को सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान शिविर में आई हर शिकायत को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उनका निवारण करें। डीसी ने आयुक्त एवं सचिव को बताया कि जिला में आई शिकायतों की रोजाना संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली जाती है। उन्होंने बताया कि लंबित शिकायतों को जल्द से जल्द समाधान करके पूर्ण एटीआर के साथ पोर्टल पर भी अपडेट करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह व सीटीएम प्रीति रावत सहित अन्य विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
