रेवाड़ी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बुधवार को विधायक लक्ष्मण यादव ने व्यापार मंडल के प्रधानों व नगर परिषद के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शहर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के साथ व्यापारियों ने अपनी मांगों को रखा।
बैठक के दौरान व्यापारियों ने कई समस्याएं रखी। जिनमें शहर की सबसे बड़ी समस्या अतिक्रमण के अलावा बाजार में पार्किंग और टॉयलेट नहीं होना भी शामिल थी। विधायक लक्ष्मण यादव ने अधिकारियों को आदेश दिया कि अतिक्रमण पर कार्रवाई के लिए पहले व्यापारी संगठन बैठक करें। इसके बाद अधिकारी भी बैठक कर लें। दीपावली के बाद शहर में अतिक्रमण नहीं दिखना चाहिए। दीपावली तक बाजार में किसी व्यापारी को छेड़ा नहीं जाएगा। विधायक ने बाजार में लगने वाली रेहड़ी को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। अधिकारियों को आदेश दिया कि वह रेहड़ी वालों के लिए अलग से जगह की तलाश करें।
विधायक ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वह हर बाजार का निरीक्षण करें। इसके बाद जगह तलाश कर पार्किंग की व्यवस्था करें ताकि व्यापारियों के साथ-साथ बाजार में खरीदारी करने के लिए आने वाले लोगों को परेशानी ना हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शहर के मेन बाजार में मार्डन टॉयलेट की व्यवस्था करें। व्यापारियों से टॉयलेट के लिए जगह पूछकर जल्द से जल्द काम शुरू करे। व्यापारियों द्वारा बैठक में रखी गई अन्य प्रमुख मांगों में स्ट्रीट लाइटें, नालों की सफाई नहीं होना, समय पर साफ-सफाई नहीं होना शामिल रही। इस बैठक में डीएमसी अनुपमा अंजलि, चेयरपर्सन पूनम यादव, ईओ संदीप मलिक, एक्सईएन प्रवीण राघव, अनेक पार्षद आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला