Haryana

रेवाड़ी विधायक ने साइक्लोथॉन को झंडी दिखाकर नूंह के लिए किया रवाना

रेवाड़ी विधायक साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।

रेवाड़ी, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार की नशा मुक्त हरियाणा की अवधारणा को सार्थक करने के उद्देश्य से निकल रही साइक्लोथॉन-2.0 दो दिन तक रेवाड़ी जिले में जागरूकता मुहिम चलाने के साथ ही बुधवार को नूंह जिले के लिए रवाना हो गई। उत्साह और उमंग के साथ साइक्लोथॉन 2.0 का रेवाड़ी जिले में भव्य स्वागत एवं नागरिक अभिनंदन हुआ है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सान्निध्य में निकाली जा रही यह सामाजिक यात्रा प्रदेश की भावी पीढ़ी तथा युवाओं के लिए चरित्र निर्माण की दिशा में प्रेरणादायी साबित हो रही है।

रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बुधवार को राव तुलाराम स्टेडियम के सामने साइक्लोथॉन 2.0 को भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली के साथ ही कार्यवाहक उपायुक्त अनुपमा अंजलि, एसपी डा. मयंक, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, नगराधीश प्रीति रावत, डीएसपी डा.रविंद्र, डीएसपी विनोद शंकर, डीएसपी सुरेंद्र श्योराण, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइक्लोथॉन-2.0 राव तुलाराम स्टेडियम से गांव हांसाका, मसानी, धारूहेड़ा व कापड़ीवास गांवों में होते हुए अगले जिले में प्रवेश कर गई। सभी जगह यात्रा का भव्य स्वागत हुआ।

विधायक, कार्यवाहक डीसी, एसपी स्वयं भी साइकिल चलाते हुए हजारों की संख्या मेंं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं खिलाडिय़ों के साथ साइकिल चलाते हुए नशा मुक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में आगे रहे। विधायक ने कहा कि आज के दिन हमारे समाज में सर्वाधिक आवश्यकता व्यक्तित्व निर्माण की है। आज तक जितने भी हमारे देश के शूरवीर एवं कर्णधार हुए हैं, उन्होंने अपने असाधारण व्यक्तित्व एवं उच्च विचारों से सदा दूसरों को प्रेरणा दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top