रेवाड़ी, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर प्रदेश भर में रविवार को हिंदू संगठनों ने रोष प्रदर्शन किया। रविवार को हरियाणा के रेवाड़ी शहर में हिंदू कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बाइक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
रेवाड़ी नई अनाज मंडी में हिंदू समाज के लोग भारी संख्या में इकट्ठे हुए और अग्रसेन चौक, भाड़ावास गेट, मोती चौक, झज्जर चौक से होते हुए पूरे शहर में आक्रोश मार्च निकाला। जिला सचिवालय पहुंच कर लोगों ने राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा। सभी ने एक स्वर में हिंदुओं पर अत्याचार सहन नहीं करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो उत्पीड़न और नरसंहार किया जा रहा है, उसे हिंदू किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। जय श्री राम के उद्घोष के साथ शहर में यह यात्रा निकाली गई। वहीं, लोगों ने कहा कि यदि हिंदुओं को बचाने के लिए अगर बांग्लादेश पर आक्रमण करना पड़े तो इससे पीछे नहीं हटना चाहिए। रेवाड़ी में हिंदू समाज के लोगों ने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। उन्होंने कहा कि अमानवीय कृत्य को रोकने में बांग्लादेश शासन कोई प्रयास नहीं कर रहा है। परिणाम स्वरूप अनेक हिंदू अल्पसंख्यक मारे गए हैं, करोड़ों रुपए की संपत्ति लूट ली गई है। इस मौके पर अनेक संगठन व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला