Haryana

रेवाड़ीः शहीदों का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायकः सुरेंद्र सिंह

पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन करते  उपमंडलाधीश सुरेंद्र सिंह

रेवाड़ी, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर ज़िला प्रशासन की ओर से उपमंडलाधीश सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उपमंडलाधीश ने कहा कि शहीदों का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है। शहीदों की गौरव गाथाएं हमें अपनी समृद्ध विरासत की सदैव याद दिलाती रहेंगी। उनकी कुर्बानी सदैव युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत रहेंगी। उन्होंने कहा कि देश के उन शूरवीरों को कभी नहीं भुलाया जा सकता, जिन्होंने अपनी शहादत देकर देश की माटी का कर्ज अदा किया।

उन्होंने कहा कि 23 सितंबर का दिन देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक राव तुलाराम व अन्य शूरवीरों की शहादत पर हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। राव तुलाराम ने अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध मोर्चा संभालते हुए संघर्ष किया और आजादी की आवाज को बुलंद करने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर सिकंदर प्रकाश, करण सिंह, मनोज कुमार, विजयपाल सिंह तथा कुलदीप सहित सैनिक बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top