Haryana

विकासात्मक स्वरूप के साथ सामाजिक समरसता का संदेश देगा रेवाड़ी: लक्ष्मण यादव

रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव जनसमूह को संबोधित करते हुए।

रेवाड़ी, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने बुधवार को साइक्लोथॉन में उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में रेवाड़ी क्षेत्र विकासात्मक स्वरूप के साथ बड़े बदलाव में भागीदार बनने जा रहा है, साथ ही सामाजिक कुरीतियों के विरूद्ध भी चल रहे जन आंदोलन में रेवाड़ी जिला की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित रहेगी।

उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अहीरवाल क्षेत्र के विकास के प्रति पूर्णतया सजग हैं। धारूहेड़ा से आगे नीमराना तक नमो कॉरिडोर मेट्रो लाइन, वूमेन हॉस्टल, बागवानी उत्कृष्टता केंद्र, नया अस्पताल, बस स्टैंड, नगरपरिषद कार्यालय नए स्थान पर बनाए जाने तथा आधुनिक एंबुलेंस सेवा को शुरू करवाने जैसी विकास परियोजनाओं से रेवाड़ी एक नई तस्वीर बन कर उभरेगा। रेवाड़ी के विधायक ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि प्रदेश स्तरीय नशा मुक्ति अभियान की इस यात्रा में जो गीत बज रहा है, वह रेवाड़ी के शिक्षक सुधीर हरषु ने गाया है।

इसी तरह हमारे प्रदेश का जो राज्य गीत बनाया गया है, उसमें भी रेवाड़ी का योगदान है। कार्यवाहक उपायुक्त के साथ विधायक ने इस मौके पर यात्रा में सहयोग देने के लिए उद्योगपति रिपुदमन गुप्ता, पंकज, आईएमए के डा. मनीष, डा. दीपक शर्मा व चिराग को सम्मानित किया।

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने इस यात्रा की विशेषता बताई कि पहले हमारे समाज में कोई व्यक्ति कड़ा संकल्प लेता था तो वह लोटे में नमक डालकर अपना प्रण दोहराता था। साइक्लोथॉन 2.0 में भी एसआई अशोक कुमार ने अपनी साइकिल पर लोटा सजाया हुआ है, जिसमें नागरिक नमक डालकर नशा न करने का संकल्प ले रहे हैं। इस मौके पर ‘हम सबका सांझा सपना, नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ सहित अनेक नशा मुक्ति से संबंधित नारों से सजी साइक्लोथॉन 2.0 यात्रा के दौरान राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों ने प्रेरक स्लोगन लिखे पोस्टरों से स्वागत किया और प्रतिभागियों पर पुष्प वर्षा की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top