रेवाड़ी, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । रेवाड़ी में ज्वैलर्स शोरूम लूट मामले में लापरवाही बरतने पर चार थाना प्रभारियाें पर गाज गिरी है। रेवाड़ी के एसपी ने सभी काे निलंबित कर दिया है। जिन अधिकारियाें काे निलंबित किया गया है उनमें बावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर लाजपत, सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह, मॉडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मुकेश चंद और रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद शामिल हैं।
बुधवार की रात जारी आदेशों के अनुसार पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने चारों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए भी दिए हैं। जिसकी जांच डीएसपी हेडक्वार्टर करेंगे। सस्पेंड करने के बाद चारों इंस्पेक्टर का मुख्यालय पुलिस लाइन रेवाड़ी रहेगा। सस्पेंड करने से पहले चारों को इस मामले में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था लेकिन रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद को छोड़कर तीनों थानों के एसएचओ ने जवाब तक नहीं दिया। इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद द्वारा दिया गया जवाब असंतोषजनक पाया गया।
बीती 11 नवंबर को रेवाड़ी के बावल कस्बा स्थित कटला बाजार में कोमल ज्वैलर्स पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने दो राउंड गोलियां भी चलाई थी। जिसमें एक गोली शोरूम मालिक प्रीतम सोनी के बेटे हरेंद्र को लग गई थी। लूट की वारदात के बाद बदमाश आसानी से फरार होने में कामयाब हो गए थे।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों के दौरान अपराध को रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए तीन स्तरीय सीलिंग योजना पहले से ही लागू की गई है।
ज्वैलर्स शोरूम लूट के बाद सीलिंग योजना के अनुसार नाका लगाकर अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी इकाइयों को एक वीटी फ्लैश की गई थी। जांच के अनुसार यह पाया गया है कि उपरोक्त लूट को अंजाम देने के बाद अपराधी चारों इंस्पेक्टर/एसएचओ के पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र से गुजरते हुए बाइक पर भाग गए। यह दर्शाता है कि उन्होंने सीलिंग योजना के अनुसार समय पर नाका लगाकर अपराधियों को पकड़ने में घोर लापरवाही दिखाई। चारों इंस्पेक्टर/एसएचओ की लापरवाही के मद्देनजर बुधवार को पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने उनके सस्पेंड के आर्डर जारी कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला