Haryana

रेवाड़ीः किसान खेती में नवाचारों को अपनायेःनरबीर सिंह

किसान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री राव नरबीर सिंह।

रेवाड़ी में 69 हजार किसानों के खाते में आई सम्मान निधि

-गांव गोलियाका में किसान सम्मान समारोह आयोजित

रेवाड़ी, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि किसान गेहूं/सरसों जैसी पारंपरिक खेती के स्थान पर नवाचारों को अपनाए। खेती में रसायनों व कीटनाशको के स्थान पर जैविक पद्धति आधारित प्राकृतिक खेती करें। वे सोमवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी किए जाने के अवसर पर गांव गोलियाका में आयोजित ज़िला स्तरीय किसान सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर बिहार के भागलपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान उन्होंने बटन दबाकर किसान सम्मान निधि की किस्त डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के जरिए देशभर के किसानों के खाते में भेजी। 19 वीं किस्त के रूप में जिलें के लगभग 69 हजार 375 किसानों के बैंक खातों में किसान सम्मान निधि की राशि डाली गई। अब तक यहां के किसानों को 211 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दी जा चुकी है।

केबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि किसानों को फसल पैदा करने के साथ-साथ एमएसएमई व स्टार्टअप के माध्यम से प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग पर भी ध्यान दें। कैबिनेट मंत्री ने किसानों को फसल पैदा करने में नवीनतम तकनीकों को अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति वचनबद्ध है। गरीब किसानों को लाभ पहुंचाने के इरादे से शुरु की गई किसान सम्मान निधि योजना को आज छह साल पूरे हो गए हैं। ‘पीएम.किसान योजना’ के तहत किसानों के बैंक खातों में अभी तक लगभग 3 लाख 5 हजार करोड़ रुपये डाले जा चुके हैं और सरकार के इस प्रयास से किसानों को सम्मान, समृद्धि और नयी ताकत मिली है। पिछले 10 वर्षों में सरकार के प्रयासों के कारण कृषि क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हुआ है। लाखों छोटे किसानों को वित्तीय मदद मिलने से उनकी बाजार तक पहुंच बढ़ी है। हरियाणा सरकार ने हाल ही में किसानों के बैंक खातों में 368 करोड़ रुपये की बोनस राशि जारी की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top