Haryana

रेवाड़ीः जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना केंद्रों का निरीक्षण

रेवाड़ी में मतगणना केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ।

रेवाड़ी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा विधानसभा आम चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह स्वतंत्र, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के लिए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने गुरूवार को संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने विधानसभा क्षेत्र 72-बावल व 74-रेवाड़ी के लिए रेवाड़ी के सेक्टर 18 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय व विधानसभा क्षेत्र 73-कोसली के लिए जैन पब्लिक स्कूल रेवाड़ी में बनाए जाने वाले मतगणना केंद्रों का निरीक्षण भी किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य प्रबंधों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि संबंधित आरओ व सुरक्षा अधिकारी सुनिश्चित करे कि मतगणना केंद्र बिना अनुमति और वैध पास के कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं करने पाए। उन्होंने सभी आरओ को निर्देश दिए कि मतगणना केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की निरन्तर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि 4 अक्टूबर को मतगणना के दिन मतगणना केंद्र में कोई भी व्यक्ति मोबाइल अंदर लेकर न आने पाए। चुनाव लोकतांत्रिक प्रणाली का एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी व सफलतापूर्वक संपन्न करवाने के लिए जरूरी है कि चुनाव प्रक्रिया के निर्धारित नियमों व जानकारियों के बारे में अधिकारी/कर्मचारी का प्रशिक्षित होना बेहद जरूरी है। निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने में पोलिंग पार्टी की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण होगी।

उन्होंने कहा कि यह कार्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार व्यवस्थित ढंग से होना चाहिए। इसके लिए ड्यूटी पर नियुक्त प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेवार हैं। उपायुक्त ने विधानसभा आम चुनाव में ड्यूटी पर लगाए गए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मतदान केंद्रों पर हाई लेवल अलर्टनेस बनाए रखें और मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करें।इस मौके पर एसडीएम एवं आरओ बावल उदय सिंह, सीईओ जिला परिषद रेवाड़ी विकास यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top