Haryana

रेवाड़ीः पंचायत विभाग के निदेशक ने किया विकास कार्यों का निरीक्षण

मनरेगा में करवाए गए विकास के कामों का निरीक्षण करते हुए निदेशक डा. जे.के. अभीर।

रेवाड़ी, 3 मई (Udaipur Kiran) । विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक डा. जे.के. अभीर ने शनिवार को जिला के विभिन्न गांवों में करोड़ों रुपए की राशि खर्च कर मनरेगा योजना के तहत करवाए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि गांवों में लोगों को मनरेगा स्कीम के अंतर्गत अधिक से अधिक रोजगार दिलवाया जाए।

पंचायत विभाग के निदेशक डा. जे.के. अभीर ने कहा कि हरियाणा राज्य मनरेगा श्रमिकों को भारत वर्ष में सबसे अधिक मेहनताना दे रहा है। यहां श्रमिक को 400 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दिहाड़ी दी जाती है। रेवाड़ी जिला में अभी आठ हजार से अधिक मजदूर मनरेगा में काम कर रहे हैं। इनकी संख्या में और अधिक इजाफा होना चाहिए। मनरेगा योजना का सकारात्मक पक्ष यह है कि एक आदमी को उसके गांव में ही रोजगार मिल रहा है, उसे कहीं दूसरी जगह जाने की आवश्यकता नहीं है।

विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक डा. जे.के. अभीर ने शनिवार को रेवाड़ी जिला के गांव लाधुवास अहीर में डब्ल्यूबीएम रास्ते का निर्माण, खण्ड डहीना के गांव भोतवास अहीर में डब्ल्यूबीएम रास्ते का निर्माण, गांव धवाना के पार्क का विकास, गांव गुलाबपुरा में मिट्टी कार्य, गांव सीहा में किचन शेड, चारदीवारी और शौचालय का निर्माण, गांव खोल में भूमि समतलीकरण, गांव जाड़रा और देहलावास में करवाए जा रहे सिंचाई कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि विकास के काम करवाते समय सामग्री की गुणवत्ता का ध्यान अवश्य रखा जाए।इस मौके पर जिला परिषद के परियोजना अधिकारी अर्जुन लाल गुप्ता, पीओ मनरेगा विपिन आर्य, जेई ज्ञानेश कुमार सहित गांवों के पंच, सरपंच व ग्राम सचिव आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top