रेवाड़ी, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त अभिषेक मीणा ने बढ़ते प्रदूषण स्तर के मद्देनजर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तहत लागू विभिन्न प्रावधानों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बुधवार को दिए गए निर्देशों में कहा कि सभी पाबंदियों को सख्ती से लागू किया जाए। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट व एनजीटी सख्त हैं। इनके द्वारा वायु गुणवत्ता बेहतर करने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को शहर में धुल कणो को उडऩे से रोकने के लिए पानी के छिडक़ाव के लिए वाटर स्प्रिंकल इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर जिले में कहीं भी फसल अवशेष जलाने की सूचना मिलती है तो तुरंत कार्रवाई की जाए। इसके अलावा मार्केट में दुकानदारों को कचरा न जलाने के बारे में जागरूक करें। अगर किसी मार्केट में ऐसी सूचना मिलती है तो तुरंत एक्शन लिया जाए। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्रियल क्षेत्र में वेस्ट जालने के मामलों में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। अगर किसी भी क्षेत्र में इंडस्ट्रियल वेस्ट जलने की सूचना मिलती है तो संबंधित अधिकारी तुरंत कार्रवाई करे। अगर किसी भी स्तर पर कार्रवाई में देरी की सूचना मिलती है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि त्योहारों पर ग्रीन पटाखों के अलावा अन्य पटाखे की बिक्री न होने पाए।
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला