HEADLINES

नारायणपुर जिले में मुठभेड़ में मारे गए इनामी नक्सली रूपेश और जगदीश

मारा गया 16 लाख रुपये का इनामी नक्सली जगदीश
मारा गया 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली रूपेश
मृत महिला नक्सली

नारायणपुर/सुकमा, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के क्षेत्र में हुए मुठभेड में मारे गए तीन नक्सलियों में से दो नक्सलियों की शिनाख्तगी डीकेएसजेसी रैंक का शीर्ष नक्सली रूपेश और डीव्हीसीएम जगदीश के रूप में हुई है। मृत महिला नक्सली की पहचान की जा रही है।

सर्च अभियान में अब तक एक एके 47, एक इंसास, एक एसएलआर तथा एक 12 बोर बंदूक बरामद हुई है।

कांकेर के पुलिस उप महानिरीक्षक के एल ध्रुव ने बताया कि सर्चिंग के दौरान सोमवार से मंगलवार शाम तक पुलिस एवं माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई है।

बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में डीकेएसजेसी रैंक का शीर्ष नक्सली रूपेश भी शामिल है। रूपेश डीकेएसजेड के पश्चिमी सब जोन का शीर्ष नक्सली है जिसका कार्यक्षेत्र मुख्यतः महाराष्ट्र के गढचिरोली जिले में है। रूपेश इसी क्षेत्र में सक्रिय कंपनी नंबर 10 का प्रभारी भी था। इसपर घोषित इनाम 25 लाख रुपये है। मारा गया दूसरा पुरुष नक्सली की पहचान जगदीश, निवासी जिला बालाघाट (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई। जगदीश डीवीसीएम रैंक का नक्सली था। उसपर घोषित इनाम 16 लाख रुपये है। मुठभेड़ में मारी गई गई तीसरी मृत महिला नक्सली की पहचान की जा रही है।

नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के क्षेत्र में माओवादियो की उपस्थिति की सूचना प्राप्त होने पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी। मुठभेड़ में अब तक दो पुरुष और एक महिला सहित तीन नक्सली शव बरामद हुए हैं।

बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. ने बताया कि प्रतिबंधित एवं गैर कानूनी सीपीआई माओवादी संगठन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों द्वारा आपसी बेहतर तालमेल एवं रणनीति के साथ काम करने के परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में बस्तर संभाग अंतर्गत की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अबतक कुल 157 नक्सलियों के शव बरामद, 663 गिरफ्तार एवं 656 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

————–

(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर

Most Popular

To Top