मालदा, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के तृणमूल नेता बाबला सरकार की हत्या के दो मुख्य आरोपितों को ढूंढ़ने के लिए पुलिस ने शनिवार देर रात इनाम की घोषणा की है।
सूत्रों के अनुसार, तृणमूल नेता बाबला सरकार की हत्या के दो मुख्य आरोपित बबलू यादव (31) और कृष्णा रजक (30) उर्फ रोहन अभी भी फरार हैं। पुलिस ने घोषणा में कहा है कि दोनों आरोपितों की जानकारी देने वाले को दो लाख रुपये का नकद इनाम मिलेगा। मालदा पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपितों की तस्वीर के साथ यह घोषणा की है। तृणमूल नेता की हत्या के मामले में पुलिस अब तक कई आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है लेकिन दो मुख्य आरोपित अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
दो जनवरी को तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष और मालदा जिले के पार्षद बबला सरकार रोज की तरह इंग्लिश बाजार के निमाई सराय इलाके में अपनी दुकान पर जा रहे थे। उसी समय उनका पीछा करते हुए कुछ बदमाशों ने दुकान में घुसकर उन पर फायरिंग कर दी जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
—————
(Udaipur Kiran) / गंगा