CRIME

अपहरण कर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में इनामी आराेपित गिरफ्तार 

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 04 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म मामले में फरार इनामी आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर उसे जेल भेज दिया।

दरअसल, गत 11 अक्टूबर को पथरी थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर नाबालिग का अपहरण कर कमरे में बंद कर सामूहिक दुष्कर्म करने के साथ अश्लील वीडियो बनाने व मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया था। महिला व नाबालिग से संबंधी मामले काे एसएसपी ने गंभीरतापूर्वक लेते हुए आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की।

पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी, किंतु आरोपित के लगातार ठिकाने बदलते रहने के कारण वह पुलिस की गिरफ्त से दूर रहा। इसके चलते एसएसपी ने फरार आरोपित अक्षय निवासी ग्राम बहादरपुर जट थाना पथरी जनपद हरिद्वार पर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित अक्षय को पतंजलि से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top