Madhya Pradesh

रीवाः शुक्ल ने किया अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल का शुभारंभ, कहा- बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता

रीवाः शुक्ल ने किया अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल का शुभारंभ, कहा- बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता

भोपाल, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को रीवा में अपोलों स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिये प्राथमिकता से चिकित्सा क्षेत्र में कार्य किये जा रहे हैं। आमजन को शिक्षा व चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता में है।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में शासकीय चिकित्सा संस्थानों के साथ ही निजी चिकित्सा संस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपोलो अस्पताल का भारत में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणी नाम है। वह उम्मीदों में खरा उतरें और रीवा एवं विन्ध्य के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा दें तथा पीड़ित मानवता की सेवा में सफल हो। उन्होंने कहा कि मुझे भी अपोलो अस्पताल के रीवा में शुरू होने का इंतजार था अब यहाँ के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। यह अस्पताल उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा देने में सक्षम होगा।

उन्होंने कहा कि रीवा तेजी से बढ़ता हुआ शहर है। यहाँ प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि हुई है और लोग बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा ले रहे हैं। रीवा जिले के लोगों के सम्पन्न होने और क्षमता वृद्धि तथा संसाधनों के विकसित होने से बडे से बड़े निवेश यहाँ आ रहे हैं। आने वाले 15 सितंबर को रीवा में हवाई जहाज भी उड़ान भरने लगेगा और रीवा के विकास में एक और उपलब्धि जुड़ जायेगी।

अपोलो समूह के सीईओ श्रीराम अय्यर ने कहा कि हमें प्रसन्नता है कि रीवा में अपोलो का अस्पताल खुल रहा है। हम उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएँ देने के लिये संकल्पित है। अपोलो के रुपिंदर कौर ने बताया कि अपोलो का विन्ध्य में यह पहला अस्पताल है। अपोलो उम्मीदों पर हर स्तर पर खरा उतरेगा। इस दौरान डॉ. नीरज अग्रवाल ने कहा कि रीवा के लोगों के विश्वास में अपोलो अस्पताल खरा उतरेगा यहां पूरी पारर्शिता के साथ उपचार की सुविधा मिलेगी।

वाल-वाल खेल स्पर्धा में ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों ने उप मुख्यमंत्री शुक्ल से की भेंट

खेल स्पर्धा वाल-वाल में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ियों ने शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से राजनिवास सर्किट हाउस में भेंट की तथा उन्हें विजेता ट्रॉफी सौंपी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हड़बड़ो जिला सीधी के खिलाड़ियों ने नेपाल में आयोजित वाल-वाल अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी जीती है। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने विजेता खिलाड़ियों समीक्षा सिंह, मीनाक्षी सिंह, मधु सिंह, अंश सिंह एवं ओम सिंह को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। इन खिलाड़ियों ने सिंगल एवं डबल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस दौरान अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, समाजसेवी विमलेश मिश्रा, टीम मैनेजर आशुतोष सिंह एवं कोच दिवाकर सिंह भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top