Madhya Pradesh

रीवा: रील बना रही युवती की गोली लगने से मौत, सतना से शादी में शामिल हाेने नानी के घर आई थी

रील बना रही युवती की गोली लगने से मौत

रीवा, 8 मई (Udaipur Kiran) । रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में गुरुवार दाेपहर काे रील बनाने के दाैरान गाेली लगने से एक युवती की माैत हाे गई। मृतका अपनी मां के साथ ननिहाल शादी में शामिल हाेने आई थी। पिरजनाें ने भी गाेली किसने चलाई इस बात से अनभिज्ञता जताई है। घटना की सूचना मिलते ही सेमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह घटना हादसा थी या आत्महत्या।

जानकारी अनुसार माही सिंह बघेल (18) सतना जिले के रामपुर बघेलान क्षेत्र के महुरछ गांव की रहने वाली थी। वह अपनी मां के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने ननिहाल बुसौल आई थी। गुरुवार दोपहर में घर के लोग परिवार में हो रही शादी की तैयारियों में लगे थे। माही घर में अकेली थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान वह मोबाइल से रील बना रही थी तभी अचानक फायरिंग हुई और गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सेमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भिजवाया।

माही के पिता रणदेव सिंह बघेल ने बताया कि घटना के समय वह घर में अकेली थी। जिस बंदूक से गोली चली, उसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। परिजन का कहना है कि माही सोशल मीडिया पर रील बनाने की शौकीन थी और संभवतः इसी दौरान यह घटना घटी। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने कहा कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या दुर्घटनावश मौत हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top