रीवा, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गुढ़ थानांतर्गत हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी। शनिवार को जिला मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में रीवा रेंज के आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि 15 दिन के अंदर चालान पेश कर दिया जाए। आरोपितों को सख्त सजा मिले, इसके लिए पुलिस टीम प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि मामले में सभी आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। आरोपितों के पास मिले मोबाइल में घटना से जुड़े वीडियो बरामद हुए हैं। पीड़िता ने भी बयान में आरोपितों पर दुष्कर्म के दौरान वीडियो बनाने की बात कही थी। छत्तीसगढ़ से पकड़े गए आरोपित के मोबाइल में यह वीडियो मिला है। सात आरोपितों को रीवा जिले से व एक को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्मः पीड़िता
पुलिस को दिए गए बयान में पीड़िता ने उल्लेख किया कि वह अपने पति के साथ दर्शन करने के लिए भैरव बाबा मंदिर गई थी। कुछ दूर स्थित एक चट्टान पर बैठकर पति के साथ बात कर रही थी, तभी एक के बाद एक पांच बदमाश मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पति को पीटकर सिर पर कांच की बोतल फोड़ दी। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया। वीडियो को इंटरनेट मीडिया में बहुप्रसारित करने की धमकी भी दी।
मामला सामने आने पर मच गई थी सनसनी
जिले के गुढ़ थानांतर्गत पति के साथ घूमने के लिए गई नवविवाहिता से 21 अक्टूबर को सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। आरोपितों ने पीड़िता के पति को पेड़ से बांधा। फिर महिला को दूर ले जाकर वारदात को अंजाम दिया था। एफआईआर कराने के लिए पहुंचे पति को पुलिस ने करीब चौबीस घंटे तक चक्कर लगवाए। इसके बाद 22 अक्टूबर को दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने 25 अक्टूबर को आठ आरोपितों को गिरफ्त में लिया था।
(Udaipur Kiran) तोमर