Madhya Pradesh

रीवा: पूर्व कांग्रेस नेता पर हमला, रेलवे स्टेशन पार्किंग पर हुआ था विवाद

पूर्व कांग्रेस नेता पर हमला

रीवा, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । रीवा में शुक्रवार देर रात रेलवे तिराहे के पास पूर्व कांग्रेस नेता भागीरथी शुक्ला पर करीब 10 युवकों ने हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही भागीरथी शुक्ला ने कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दिया था। उनके बयान के बाद वे सुर्खियों में थे।

जानकारी के अनुसार भागीरथी शुक्ला रेलवे स्टेशन की पार्किंग में मौजूद थे, तभी दो युवक कई गाड़ियों में चाबी लगाने लगे। जब शुक्ला ने विरोध किया, तो कहासुनी के बाद दोनों युवक गाली देकर भागने लगे। जब भागीरथी शुक्ला ने युवकों का पीछा किया और रेलवे तिराहे पर पहुंचे, तो वहां पहले से घात लगाए 10 लोगों ने अचानक हमला कर दिया। एएसपी विवेक लाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं, संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि घायल की हालत अब स्थिर है और पहले से सुधार हो रहा है। फिलहाल, पुलिस हमले के पीछे की वजह और हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top