Madhya Pradesh

रीवाः उप मुख्यमंत्री ने बेला सिलपरा बाईपास सड़क निर्माण का किया निरीक्षण

रीवाः उप मुख्यमंत्री ने बेला सिलपरा बाईपास सड़क निर्माण का किया निरीक्षण

– बाईपास का निर्माण पूरा होने से रीवा में वाहनों का दबाव घटेगाः उप मुख्यमंत्री

रीवा, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को रीवा जिले में निर्माणाधीन बेला सिलपरा बाईपास मार्ग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने बाईपास मार्ग में बनाये जा रहे पुलों के निर्माण के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि बेला से सिलपरा बाईपास का निर्माण पूरा होने से रीवा शहर में रिंग रोड के दोनों भाग पूरे हो जायेंगे। जबलपुर तथा सतना की ओर से आने वाले एवं सीधी और सिंगरौली जाने वाले वाहनों को बेला से सीधा मार्ग मिल जायेगा। बाईपास का निर्माण पूरा होने से रीवा में वाहनों का दबाव घटेगा। यह बाईपास रीवा के साथ-साथ सीधी और सिंगरौली जिले के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसके निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। निर्माण कार्य में किसी भी तरह की बाधा आने पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करायें। बरसात से पहले बाईपास सड़क का निर्माण हरहाल में पूरा करायें। यह सड़क विन्ध्य में औद्योगिक विकास को गति देने में भी सहायक होगी। निरीक्षण के समय प्रभारी कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवड़े, तकनीकी अधिकारी तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top